कर्नाटक में लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कई प्रयास कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना आज जारी हुई है।
मतदान साक्षरता क्लब कॉलेज में छात्रों और आवासीय कल्याण एसोसिएशनों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं और रैली और रोड शो कर रहे हैं।
कर्नाटक के अपर मुख्य चुनाव अधिकारी एम. कुरमा राव ने बेंगलुरु में आकाशवाणी से विशेष बातचीत में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ाए जाने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी दी। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में सामान्य से भी कम मतदान हुआ था।