उत्तरी-कर्नाटक में महाराष्ट्र की सीमा से लगी बेलगावी लोकसभा-सीट पर सात मई को मतदान कराया जाएगा। इस लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा सीटें- अराभवी, गोकक, बेलगावी उत्तर, बेलगावी दक्षिण, बेलगावी ग्रामीण, बैलहोंगल, सौंदत्ती येलम्मा और रामदुर्ग हैं।
पिछले विधानसभ-चुनाव में आठ विधानसभा-सीटों में से तीन पर भारतीय जनता पार्टी को विजय मिली थी, जबकि पांच अन्य पर कांग्रेस को जीत मिली थी।