मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 6, 2024 8:04 अपराह्न

printer

कर्नाटकः खेल मंत्री बी. नागेंद्र ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपना इस्तीफा दिया

 

कर्नाटक में अनुसूचित जनजाति कल्याण, युवा मामले और खेल मंत्री बी. नागेंद्र ने कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम लिमिटेड के खातों में कथित फर्जी लेनदेन को लेकर बेंगलुरु में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

निगम में लेखा अधीक्षक चंद्रशेखरन पी. के सुसाइड नोट छोड़कर आत्‍म हत्‍या करने पर फर्जी लेन देन का मामला प्रकाश में आया। इस नोट से जनजातीय कल्याण निगम के 187.3 करोड़ रुपये से ज्‍यादा के अनधिकृत हस्तांतरण का मामला सामने आया।

निगम का खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में था। बैंक ने इस हस्तांतरण के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज की थी और मामला सीबीआई को भेजा गया था। कर्नाटक राज्य सरकार ने भी आरोपों की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया है।

विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मंत्री बी नागेंद्र के इस्तीफे की मांग करने के लिए राज्‍यपाल से अनुरोध किया था।