मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 26, 2024 6:36 अपराह्न

printer

करसोग में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से  अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करसोग में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों, नशे से होने वाले नुकसान व नशे से बचने के प्रति जागरूक किया गया।
 
 
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर आयोजित इस जागरूकता शिविर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करसोग के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग, कविता और भाषण इत्यादि गतिविधियों के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया।
 
 
 इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत प्रदेश भर में नशा निवारण से सम्बंधित अनेक गतिविधियां आयोजित करवाई गई है। 
 
 
उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। नशा करने वाला व्यक्ति ना केवल अपना बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों का जीवन भी प्रभावित करता है। नशा व्यक्ति को अंदर ही अंदर खोखला कर देता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाना चाहिए और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है। हमें युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा ताकि वे देश और प्रदेश के विकस में अपना योगदान दे सकें ।