मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 1, 2024 7:57 अपराह्न

printer

करसोग के सेरी बंगलो में इक्को पोलिंग बूथ में मतदाताओं का ढ़ोल नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत

लोकतंत्र का त्यौहार मनाने के लिए करसोग के सेरी बगलों में स्थापित इक्को मतदान केंद्र पर मतदाताओं का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत हुआ। मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचे मतदाता अपना स्वागत सत्कार होता देख खुशी से गदगद हुए। सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम करसोग राज कुमार ने मतदान केंद्र के दौरे करने के दौरान कहा कि मतदाताओं को पर्यावरण से जोड़ने के लिए 26-करसोग (अ.जा) निर्वाचन क्षेत्र के सेरी बंगलो में ग्रीन पोलिंग बूथ स्थापित किया गया है। 
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र को देवदार की पत्तियों के साथ सजाया गया है। पौधे व गमले आदि लगाएं गए है। पोलिंग बूथ पर इको फ्रेंडली वातावरण तैयार किया गया है ताकि मतदाताओं को पर्यावरण से भी जोड़ा जा सके। बूथ पर आने वाले हर मतदाताओं को पौधे भेंट कर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित भी किया गया।
मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर आने वाले मतदाताओं का एनएसएस स्वयं सेवियों द्वारा तिलक लगाकर व हार पहना कर स्वागत किया गया। करसोग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थापित एकमात्र इस ग्रीन पोलिंग बूथ पर मतदाताओं  की सुविधा के लिए पानी की व्यवस्था से लेकर कुड़ेदान तक सभी कुछ इक्को फ्रैडली उपलब्ध था, जिसे देख मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखते ही बनता था। 
81-करसोग-1, व  82-करसोग-2 आदर्श पोलिंग बूथ 
मतदान केंद्र 81-करसोग-1, व  82-करसोग-2 पोलिंग बूथ को आदर्श पोलिंग बूथों के रूप में स्थापित किया गया था। आदर्श पोलिंग बूथों पर मतदाताओं का स्वागत रेड कार्पेट बिछा कर किया गया। इन पोलिंग बूथों पर वोट डालने के लिए आने वाले बुजुर्ग मतदाताओं का फूल मालाओं के हार पहनाकर व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत हुआ। साथ ही मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे, ताकि मतदाता अपना वोट देने के उपरांत अपनी सेल्फी भी क्लिक कर सके।
युवा मतदाताओं में भी रहा उत्साह
विधान सभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवा मतदाताओं ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने पंहुचे युवाओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह व जोश देखने को मिला। अंजली, नरेंद्र, अर्णव और रेणुका सहित अन्य युवाओं ने वोट देने के उपरांत कहा कि उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए देश व लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा की आज पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके वे बेहद खुश है। युवा मतदाता क्षेत्र के अन्य मतदाताओं से भी मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील करते हुए देखे गए ताकि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।