हरियाणा में नामांकन दाखिल करने के दूसरे दिन आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एनसीपी मराठा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा ने करनाल लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। एनसीपी, आई एन डी आई गठबंधन की सहयोगी है। कांग्रेस ने इस सीट के लिए दिव्यांशु बुद्धिराजा को प्रत्याशी घोषित किया है। श्री वर्मा ने इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें इंडियन नेशनल लोकदल का समर्थन प्राप्त है।
श्री वर्मा कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा और भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
सोशल यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार श्री जयकरण मांडौठी ने रोहतक में नामांकन पत्र दाखिल किया। कुरुक्षेत्र से दो निर्दलीय उम्मीदवारों श्री अनिल और श्री सुभाष और एकम सनातन भारत पार्टी के उम्मीदवार श्री महावीर सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।