मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2024 5:30 अपराह्न

printer

करदाता संवाद अभियान के अन्तर्गत व्यापारियों व करदाताओं के लिए कार्यशाला आयोजित 

राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा करसोग में करदाता संवाद अभियान के अंतर्गत व्यापारियों और करदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पंचायत समिति कक्ष में आयोजित की गई इस कार्यशाला की अध्यक्षता सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी रमेश चौहान ने की। कार्यशाला में करसोग, चुराग, पांगणा, छतरी व तत्तापानी आदि क्षेत्र के व्यापारियों, अन्य व्यवसाइयों व चार्टर्ड टैक्स कंसल्टेंट इत्यादि ने भाग लिया।
 
इस अवसर पर सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी करसोग, रमेश चौहान ने जीएसटी के तहत पंजीकरण, रिटर्न, इवे बिल, ई-इनवाइटिंग, वैट और अन्य कर अधिनियमों और विभिन्न वस्तुओं पर लगने लगने वाले टैक्स के बारे में व्यापारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि जीएसटी के नियमों का पालन करते हुए समय पर टैक्स जमा करें तथा वित्तीय बोझ से बचें। 
 
इस दौरान व्यापार मंडल चुराग और करसोग के व्यापारियों द्वारा क्षेत्र में बिना किसी परमिशन के सामान बेचने वाले प्रवासी व्यापारियों की समस्या को विभाग के अधिकारियों के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी लोग अनाधिकृत रूप से कपड़े, इलेक्ट्रोनिक्स के सामान सहित विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को बिना बिल काटे अवैध रूप से बेच रहे है, जिससे यहां के स्थानीय व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि व्यापारियों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।
 
राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी करसोग नूतन ठाकुर ने कार्यशाला में उपस्थित व्यापारियों को पीपीटी के माध्यम से विभिन्न पहलुओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।
उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को भी सुना और उनका निवारण भी किया। व्यापारियों से कर प्रणाली में सुधार के संबंध में सुझाव भी लिए। 
व्यापार मंडल करसोग के प्रधान नवीन गुप्ता ने सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी रमेश चौहान को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला