मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2024 8:06 अपराह्न

printer

हज यात्रा के लिए लद्दाख में तीन सौ 57 लोगों का आवेदन मंजूर किया गया है

 

     हज यात्रा के लिए लद्दाख में तीन सौ 57 लोगों का आवेदन मंजूर किया गया है। ये सभी करगिल में यात्रा से संब‍ंधित प्रशिक्षण सत्र में भाग ले रहे हैं। लद्दाख की हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली मजाज़ के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य हजयात्रियों को सभी जरूरी जानकारी उपलब्‍ध कराना है। उन्‍होंने आवेदकों को हज यात्रा की मंजूरी दिये जाने पर भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।   इस अवसर पर कारगिल के अतिरिक्त उपायुक्त सुहैल अहमद ने हज यात्रियों को उनकी आगामी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।