मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2024 9:17 पूर्वाह्न

printer

करगिल में यीगि लिपि के पाठन और लेखन से जुड़ा प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम का समापन हुआ 

लद्दाख कला, संस्‍कृति और भाषा अकादमी द्वारा आयोजित यीगि लिपि के पाठन और लेखन से जुड़ा एक सप्‍ताह तक चला प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम कल करगिल में समाप्त हो गया। यह कार्यक्रम हिमालय सांस्कृतिक विरासत फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में संस्‍कृति प्रेमी, शिक्षाविद, विद्यार्थी और समाज के विभिन्‍न वर्गों से लोग शामिल हुए। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता लद्दाख कला, संस्कृति और भाषा अकादमी के अध्‍यक्ष और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी डॉक्‍टर मोहम्‍मद जाफर अखून ने की। उन्‍होंने कहा कि यीगि लिपि लद्दाख के बलति और पुर्गी समुदायों की समृद्ध विरासत और ज्ञान को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण पुल के रूप में कार्य करती है।