मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 24, 2024 7:59 अपराह्न

printer

करगिल में दस दिन का स्‍कीइंग पाठ्यक्रम संपन्न हुआ

 

आज करगिल में लिंकिपाल में दस दिन का स्‍कीइंग पाठ्यक्रम संपन्न हो गया। इस पाठ्यक्रम में लदृाख के अलग-अलग इलाक़ों के 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। समापन समारोह में करगिल के उपायुक्‍त श्रीकांत सूसे तथा अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल थे।