अप्रैल 23, 2025 4:04 अपराह्न

printer

करगिल में आज कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आधे दिन का बंद

करगिल में आज कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आधे दिन का बंद रखा गया। करगिल शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। लोग इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं और इस कायरतापूर्ण कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    लद्दाख के कई प्रमुख नेताओं और संगठनों ने भी इस हमले की निंदा की। उन्होंने इस हमले को कायरता का कार्य बताया और सरकार से न्याय सुनिश्चित करने तथा भविष्य में ऐसे घटनाओं को रोकने की अपील की।