निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार दो सौ 79 मतदान केन्द्रों में से 118 केन्द्रों को संवेदनशील केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया है। इन मतदान केन्द्रों पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
सभी संवेदनशील मतदान केन्द्रों सहित कुल 140 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए वेबकास्टिंग की जाएगी। किसी प्रकार की अनियमितता पर तुरन्त कार्रवाई करने और उसका पता लगाने के लिए करगिल मुख्यालय से चुनावी प्रक्रिया को देखने के लिए जिला चुनाव कार्यालय पर एक नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है।
सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर व्यवस्था बनाए रखने और मतदाताओं का नियम आधारित प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मी तैनात रहेंगे।