लद्दाख के उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत सुसे ने करगिल जिले में घर से वोट की अग्रणी पहल के लिए चुनाव दलों को रवाना किया। इस पहल का उद्देश्य पात्र वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों को आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान अपने घरों से वोट डालने की सुविधा प्रदान करना है। 85 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों और दिव्यांगों को यह सुविधा प्रदान करके निर्वाचन आयोग ने सुलभ और न्यायसंगत चुनावी प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।