मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 27, 2024 9:04 पूर्वाह्न

printer

कम पानी और न्‍यूनतम कीटनाशकों की आवश्यकता वाले बीज उत्पादन पर अधिक ध्यान दे भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड: केंद्रीय मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल) को ऐसे बीज उत्पादन पर अधिक ध्यान देना चाहिए जिसमें कम पानी और न्‍यूनतम कीटनाशकों की आवश्यकता हो।

 

नई दिल्ली में बीबीएसएसएल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि छोटे किसानों को अधिकतम संभव उपज प्राप्त करने के प्रयास सुनिश्चित करने चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के “सहकार से समृद्धि” के विजन को साकार करने और किसानों को सशक्त बनाने में बीबीएसएसएल की महत्वपूर्ण भूमिका है।

 

उन्होंने बीबीएसएसएल से भारत के पारंपरिक बीजों के संग्रहण और संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। श्री शाह ने समिति के लिए वर्ष 2025-26 तक बीस हजार अतिरिक्त सहकारी समितियों से जुड़ने का लक्ष्य रखा। गृह मंत्री ने कहा कि बीबीएसएसएल भारत के पारंपरिक रूप से पौष्टिक बीजों के संग्रह और संरक्षण की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इफको और कृभको को हमारे स्वदेशी और संकर बीजों के पोषण मूल्य का मूल्यांकन करना चाहिए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला