मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 21, 2024 8:48 अपराह्न | communist

printer

कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के वरिष्‍ठ नेता एम. एम. लॉरेन्‍स का आज कोच्चि के एक निजी अस्‍पताल में निधन

 

कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के वरिष्‍ठ नेता एम. एम. लॉरेन्‍स का आज कोच्चि के एक निजी अस्‍पताल में निधन हो गया। वे 95 वर्ष के थे। वे 1980 से लेकर 1984 तक इडुक्‍की से लोकसभा सदस्‍य रहे। केरल के मुख्‍यमंत्री पी. विजयन, विपक्ष के नेता वीडी सथीसन सहित अन्‍य नेताओं ने उन्‍हें श्रद्धांजलि दी।