जुलाई 27, 2024 8:53 अपराह्न

printer

अमरीका में राष्‍ट्रपति पद की अपनी उम्‍मीदवारी की घोषणा करते हुए उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस ने आज आधिकारिक तौर पर अपना नामांकन भरा

 

    अमरीका में राष्‍ट्रपति पद की अपनी उम्‍मीदवारी की घोषणा करते हुए उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस ने आज आधिकारिक तौर पर अपना नामांकन भरा। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में 59 वर्षीय हैरिस ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि वे 5 नवंबर को होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करेंगी। हाल ही में जारी नवीनतम सर्वेक्षण में कमला हैरिस को 70 प्रतिशत डेमोक्रेटिक मतदाताओं का जबरदस्त समर्थन मिला है। सर्वेक्षण में यह भी संकेत मिला है कि डेमोक्रेट हैरिस के पीछे एकजुट हो रहे हैं। हैरिस की नई उम्मीदवारी से बुरी तरह से टूट चुकी डेमोक्रेटिक पार्टी जल्द ही एकजुट हो जाएगी।