मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 25, 2023 9:51 अपराह्न | गोबरधन पोर्टल

printer

कमप्रेस्‍ड बायो-गैस और बायोगैस संयंत्रों के पंजीकरण के लिए पोर्टल की शुरूआत

पेयजल और स्वच्छता विभाग ने देश भर में कमप्रेस्‍ड बायो-गैस और बायोगैस संयंत्रों के पंजीकरण को सुव्यवस्थित करने के लिए गोबरधन के लिए एक एकीकृत पंजीकरण पोर्टल की शुरूआत की है। पोर्टल gobardhan.co.in. पर अब तक एक हजार 163 से अधिक बायोगैस संयंत्र और 426 कमप्रेस्‍ड बायो-गैस संयंत्र पंजीकृत हो चुके हैं। पंजीकृत संयंत्र रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत उर्वरक विभाग की बाजार विकास सहायता योजना के तहत सहायता के लिए पात्र हैं।

दिशानिर्देशों के अनुसार, गोबरधन पहल के तहत बायोगैस और कमप्रेस्‍ड बायोगैस संयंत्रों में उत्पादित फरमेंटिड जैविक खाद या तरल फरमेंटिड जैविक खाद या फॉस्फेट समृद्ध जैविक खाद की बिक्री के लिए 1500 रुपये प्रति मीट्रिक टन की सहायता दी जाएगी।