दिसम्बर 1, 2025 8:39 पूर्वाह्न

printer

कमज़ोर होकर गहरे दबाव में परिवर्तित हुआ चक्रवात दित्वा

भीषण चक्रवाती तूफान दित्वा कल रात कमजोर होकर गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटों पर सक्रिय है। पिछले छह घंटों में यह दस किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर बढ़ा है। चेन्नई, दक्षिण-पूर्व, पुदुचेरी से 90 किलोमीटर, दक्षिण-पूर्व और कुड्डालोर व कराइक्‍काल से 100 किलोमीटर दूर है। आज दोपहर तक इसके धीरे-धीरे कमजोर होकर गहरे दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है। इसके कारण तिरुवल्लूर जिले में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।