मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 22, 2024 7:39 अपराह्न

printer

कबीरधाम जिले में हुए सड़क हादसे में 19 आदिवासियों की मौत के मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने लिया संज्ञान

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव में दो दिन पहले हुए सड़क हादसे में उन्नीस आदिवासियों की मौत के मामले को संज्ञान में लिया है। मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने इसे जनहित याचिका मानकर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। इस मामले की सुनवाई चौबीस मई को होगी।
इस बीच, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मृतकों के परिजनों से फोन पर बात अपनी शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।  
वहीं, मृतकों के परिजनों से भेंट करने के लिए कांग्रेस ने नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। इसका संयोजक डोंगरगांव विधायक दुलेश्वर साहू को बनाया गया है। इसी सप्ताह नेताओं का दल मृतकों के परिजनों से गांव जाकर मुलाकात करेगा।