छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव में दो दिन पहले हुए सड़क हादसे में उन्नीस आदिवासियों की मौत के मामले को संज्ञान में लिया है। मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने इसे जनहित याचिका मानकर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। इस मामले की सुनवाई चौबीस मई को होगी।
इस बीच, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मृतकों के परिजनों से फोन पर बात अपनी शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
वहीं, मृतकों के परिजनों से भेंट करने के लिए कांग्रेस ने नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। इसका संयोजक डोंगरगांव विधायक दुलेश्वर साहू को बनाया गया है। इसी सप्ताह नेताओं का दल मृतकों के परिजनों से गांव जाकर मुलाकात करेगा।
Site Admin | मई 22, 2024 7:39 अपराह्न
कबीरधाम जिले में हुए सड़क हादसे में 19 आदिवासियों की मौत के मामले में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने लिया संज्ञान
