मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 3, 2024 7:45 अपराह्न

printer

 कबीरधाम जिले में स्थित भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर द्वारा गन्ना किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया

 कबीरधाम जिले में स्थित भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर द्वारा गन्ना किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। कारखाना द्वारा किसानों को अब तक एक सौ तेरह करोड़ बावन लाख रूपए का भुगतान किया गया है। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि भोरमदेव शक्कर कारखाना द्वारा पेराई सीजन दो हजार तेईस-चौबीस के तहत गन्ना किसानों को पूरा भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि किसानों को जल्द ही रियायती दर पर पचास किलो शक्कर भी दी जाएगी।