मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 18, 2024 6:10 अपराह्न

printer

कबीरधाम जिले में पहली बार स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है

कबीरधाम जिले में पहली बार स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है। महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में इस स्वदेशी मेला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेला हमारे देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है। स्वदेशी मेला के माध्यम से अपने देश में बनी चीजों को खरीदने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया का संदेश दिया है और डिजिटल इंडिया को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं, जिससे देश मजबूत हो रहा है। इस स्वदेशी मेले में कई राज्यों से स्वदेशी उत्पादों,  हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम के स्टॉल लगाए गए हैं। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला