कबीरधाम जिले के ग्राम लोहारीडीह में पिछले दिनों हुई घटना की दंडाधिकारी जांच शुरू हो गई है। इसके लिए अतिरिक्त कलेक्टर निर्भय साहू को दंडाधिकारी जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
श्री साहू ने बताया कि इस जांच बिन्दु से संबंधित जानकारी रखने वाले व्यक्ति चौबीस सितंबर से चार अक्टूबर तक सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर सुबह ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित अथवा मौखिक साक्ष्य और अभिलेख प्रस्तुत कर सकते हैं।
इस बीच, साहू समाज की प्रदेश स्तरीय सोलह सदस्यीय जांच टीम कल ग्राम लोहारीडीह पहुंची और मृतक के परिजनों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर घटना के बाद गांव के हालात की जानकारी ली।