मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 7, 2024 8:33 अपराह्न

printer

कबीरधाम जिले का ऐतिहासिक भोरमदेव महोत्सव शुरू

कबीरधाम जिले में स्थित ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर में भोरमदेव महोत्सव शुरू हो गया है। दो दिवसीय इस महोत्सव की शुरूआत कल विशेष पिछड़ी जनजाति के बैगा नृत्य के साथ हुई। इसके बाद स्कूली बच्चों और कलाकारों ने विभिन्न लोक-पारंम्परिक कार्यक्रम पेश किए। जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि ऐतिहासिक, पुरातात्विक, पर्यटन और जन आस्था के रूप में इस स्थल का काफी महत्व है। यहां साल भर विदेशी और घरेलू पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। भोरमदेव मंदिर के पुजारी ने बताया कि मान्यता के अनुसार भोरमेदव मंदिर में प्रत्येक वर्ष होली के बाद तेरस और चौदस को बाबा भोरमदेव के लिए विशेष दिन रहता है। कल तेरस के दिन मंदिर में विशेष अनुष्ठान और दिव्य श्रृंगार सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान किया गया।