कबीरधाम जिले में जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत के बाद प्रशासन ने जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि कल संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल ले जाते समय विचाराधीन कैदी प्रशांत साहू की मौत हो गई थी।
इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर शक जाहिर करते हुए प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। इस बीच, गृह मंत्री विजय शर्मा ने मृतक के परिजनों को दस लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।
इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कबीरधाम जिले के लोहारीडीह गांव की घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।