कन्नूर जिले के एझिमाला में आज सुबह भारतीय नौसेना अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड में नौसेना कैडेटों ने मार्च पास्ट किया।वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को पदक दिये।
इस अवसर पर वायु सेना प्रमुख ने कहा कि नई प्रौद्योगिकियों और सिद्धांतों के उद्भव के साथ, वर्तमान युद्ध की परिस्थितियों में बड़ा परिवर्तन आया है। कैडेटों ने अपने प्रशिक्षण के पूरा होने का प्रतीक अंतिम पग पूरा किया। इसमें भारतीय नौसेना की 34 महिलाओं और मित्र देशों के दस प्रशिक्षुओं सहित 216 प्रशिक्षु पास हुए।