मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 31, 2025 9:39 पूर्वाह्न

printer

कनाडा संयुक्त राष्ट्र में फ़िलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने की योजना बना रहा है

कनाडा संयुक्त राष्ट्र में सितंबर महीने में फ़िलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने की योजना बना रहा है। जी-7 समूह के दो सद्सय देश पहले ही यह घोषणा कर चुके है।

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा है कि यह निर्णय कुछ प्रमुख लोकतांत्रिक सुधारों पर निर्भर करेगा। उन्होंने बताया कि इस सुधारों में फिलिस्तीनी प्राधिकरण द्वारा अगले साल चुनाव कराना शामिल है और इन चुनावों में हमास की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए।

कनाडा के प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब ठीक एक दिन पहले यूनाइटेड किंगडम ने घोषणा की थी कि यदि इज़राइल युद्धविराम को नहीं मानता और अन्य शर्तें पूरी नहीं करता, तो वह सितंबर में फ़िलिस्तीनी राज्य को मान्यता देगा। फ्रांस ने भी पिछले सप्ताह इसी तरह की घोषणा की थी।

अब तक, संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों में से लगभग 150 देश फ़िलिस्तीनी राज्य को औपचारिक मान्यता दे चुके हैं।