कनाडा में वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने 20 वर्षीय भारतीय नागरिक हर्षनदीप सिंह की मौत पर शोक व्यक्त किया है। हर्षनदीप की शुक्रवार को एडमोंटन में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दूतावास ने एक बयान में कहा है कि इस मामले में दो व्यक्तियों इवान रैन और ज्योदिष सालटेक्सू को गिरफ्तार किया गया है।
Site Admin | दिसम्बर 9, 2024 8:50 पूर्वाह्न
कनाडा: वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने 20 वर्षीय भारतीय नागरिक हर्षनदीप सिंह की मौत पर शोक व्यक्त किया
