कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। श्री मोदी ने उनका स्वागत किया और कहा कि उनकी यात्रा भारत-कनाडा द्विपक्षीय साझेदारी को नई गति प्रदान करने के लिए चल रहे प्रयासों में योगदान देगी। प्रधानमंत्री ने इस वर्ष जून में जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी कनाडा यात्रा को याद किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ एक अत्यंत उपयोगी बैठक की थी। श्री मोदी ने व्यापार, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, कृषि और लोगों के बीच संबंधों में दोनों देशों के बढ़ते सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि वे उनके आगामी कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
Site Admin | अक्टूबर 13, 2025 4:35 अपराह्न
कनाडा विदेश मंत्री अनीता आनंद ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की