कनाडा के विन्निपेग में विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप आज से शुरू होगी। इसमें भारत का 24 सदस्यीय दल भाग लेगा। टूर्नामेंट 24 अगस्त को समाप्त होगा। इसमें 63 देशों के पांच सौ 70 तीरंदाज भाग लेंगे।
आयरलैंड के लिमरिक में पिछले संस्करण में भारत छह स्वर्ण सहित 11 पदक जीतकर तालिका में शीर्ष पर रहा था।