मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2025 6:41 पूर्वाह्न

printer

कनाडा में विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप आज से शुरू, भारत का 24 सदस्यीय दल लेगा भाग

कनाडा के विन्निपेग में विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप आज से शुरू होगी। इसमें भारत का 24 सदस्यीय दल भाग लेगा। टूर्नामेंट 24 अगस्‍त को समाप्‍त होगा। इसमें 63 देशों के पांच सौ 70 तीरंदाज भाग लेंगे।

 

आयरलैंड के लिमरिक में पिछले संस्करण में भारत छह स्वर्ण सहित 11 पदक जीतकर तालिका में शीर्ष पर रहा था।