सितम्बर 30, 2025 11:50 पूर्वाह्न

printer

कनाडा ने अपराध संहिता के अंतर्गत बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया

कनाडा ने आपराधिक संहिता के अंतर्गत बिश्नोई गिरोह को आतंकी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है। इसके अनुसार कनाडा में इस समूह की कोई भी संपत्ति ज़ब्त की जा सकती है। कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने कहा कि बिश्नोई गिरोह ने विशिष्ट समुदायों को आतंक, हिंसा और धमकी के लिए निशाना बनाया है।

 

कनाडा सरकार ने कहा है कि बिश्नोई गिरोह कनाडा में बड़ी संख्या में प्रवासी समुदायों के रहने वाले क्षेत्रों में सक्रिय हैं। यह गिरोह हत्या, गोलीबारी और आगजनी में शामिल है और जबरन वसूली तथा धमकी के माध्यम से आतंक फैलाता है।