कनाडा में रहने वाले हजारों भारतीय लोगों ने कल ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र में हिंदू मंदिर पर हमले के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने सड़क जाम कर दी, वहीं अन्य लोगों ने अलगाववादियों की भीड़ के हमले की निंदा की। बाद में उन्हें तितर-बितर कर दिया गया क्योंकि पुलिस ने उनकी सभा को “गैरकानूनी” घोषित कर दिया।
कनाडा में भारतीय समुदाय ने ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले अलगाववादियों के खिलाफ एकजुट रहने का रुख अपनाया है।