कनाडा में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में भारतीय मूल के 7 नागरिकों सहित 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इन तस्करों के पास से लगभग तीन सौ करोड़ रूपए की कोकीन और दो अवैध हैंडगन बरामद की है। ये सभी आरोपी ग्रेटर टोरंटो इलाके में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार से जुड़े थे। गिरफ्तार भारतीय मूल के लोगों में अरविन्दर पवार, गुरतेज सिंह, करमजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, सरताज सिंह, शिव ओंकार सिंह और सजगीत योगेंद्रजा शामिल हैं।
Site Admin | जून 12, 2025 7:24 पूर्वाह्न
कनाडा में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में भारतीय मूल के 7 नागरिकों सहित 9 लोगों को हिरासत में लिया गया
