कनाडा में जंगल की आग के कारण विशेष रूप से ब्रिटिश कोलंबिया, प्रेयरीज़ और पूर्वी तट पर, बडे़ पैमाने पर गर्मी और शुष्क वातावरण बने रहने की आशंका है। इस वर्ष जंगल की आग के कारण कनाडा 78 हजार वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र जल चुका है।
वर्तमान में पूरे देश में 707 आग की घटनाएं हुई हैं। ब्रिटिश कोलंबिया, मैनिटोबा, सस्केचेवान और कई पूर्वी प्रांतों में बड़ी आग लगी है। छह विदेशी देशों के दल सहित 560 से अधिक अग्निशामक हर प्रांत और क्षेत्र में आग बुझाने में लगे हैं। अधिकारियों ने कहा है कि सामान्य से अधिक तापमान के जारी रहने का खतरा बढ़ गया है।