कनाडा में कथित खालिस्तान जनमत संग्रह के आयोजकों को एक पब्लिक स्कूल में मत संग्रह कराने की वहां के अधिकारियों द्वारा दी गई अनुमति रद्द करने के कारण आयोजकों को एक बड़ा धक्का पहुंचा। ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे नगर के एक स्कूल में दस सितम्बर को जनमत संग्रह करवाया जाना निर्धारित था। सर्रे जिला स्कूल बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड ने किराये के समझौते के उल्लंघन के कारण एक स्कूल में जनमत संग्रह के आयोजन को इस कारण रद्द कर दिया है।
News On AIR | सितम्बर 4, 2023 12:44 अपराह्न | कनाडा-खालिस्तान-जनमत संग्रह
कनाडा में कथित खालिस्तान जनमत संग्रह के आयोजन को कनाडाई अधिकारियों ने रद्द किया
