अप्रैल 28, 2025 12:21 अपराह्न

printer

कनाडा: भीड़ में कार घुसने से 11 लोगों की मौत, दो दर्जन से ज़्यादा लोग घायल

कनाडा के वैंकूवर में लापु लापु दिवस उत्सव मना रहे लोगों की भीड़ में एक कार घुसने से 11 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हो गए।

 

संदिग्ध को घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से गिरफ़्तार किया गया। संदिग्‍ध पर अब तक हत्या के आठ आरोप लगाए गए हैं और उसके और भी आरोप लगाए जाने की उम्मीद है। पुलिस ने कहा कि उसका मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का इतिहास रहा है और वह पुलिस और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ पहले भी संपर्क में रहा है।

 

इस बीच, कुछ पीड़ितों की अब भी पहचान नहीं हो पाई है। वैंकूवर पुलिस विभाग ने लापता प्रियजनों की तलाश कर रहे लोगों के लिए डगलस पार्क सामुदायिक केंद्र में 24 घंटे का सहायता केंद्र स्थापित किया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला