मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 10, 2025 8:37 पूर्वाह्न

printer

कनाडा: भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की

कनाडा में, भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है। वे ओटावा से लिबरल पार्टी के सांसद है। श्री आर्य ने वादा किया है कि प्रधानमंत्री बनने पर वे उपभोक्ता कार्बन कर को खत्म करेंगे और कनाडा को गणतंत्र राष्‍ट्र बनाने की पहल करेंगे।

 

श्री आर्य कर्नाटक के तुमकुर जिले के द्वारलू गांव से हैं। वे 2006 से कनाडा में बस गए थे। उन्‍हें 2015 के कनाडाई संघीय चुनावों में नेपियन के लिए सांसद चुना गया। वहीं 2019 और 2021 के चुनावों में उन्‍होंने फिर से जीत हासिल की। वे वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर स्थायी समिति के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं।

 

पूर्व लिबरल सांसद फ्रैंक बेलिस लिबरल नेतृत्व के लिए घोषित एकमात्र अन्य उम्मीदवार हैं। इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। वे नया उत्तराधिकारी चुने जाने के बाद लिबरल नेता और प्रधानमंत्री दोनों ही पद से हट जाएंगे।