कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हिंदू उपासकों पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा हाल ही में किए गए हमले की निंदा की है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री आर्य ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कनाडाई कानूनों का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिससे चरमपंथियों को शह मिल रही है। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर प्रदर्शनकारियों को खालिस्तान के झंडे लहराते हुए दिखाने वाली फुटेज साझा करते हुए आर्य ने कहा कि कनाडाई खालिस्तानी चरमपंथियों ने सभी सीमाएं पार कर ली है। उन्होंने खालिस्तान समर्थक समूहों के प्रभाव के बारे में चिंता व्यक्त की और कहा कि न केवल कनाडा की राजनीतिक व्यवस्था बल्कि कानून लागू करने वाली एजेंसियों के भीतर भी ऐसे तत्वों की घुसपैठ होती नजर आ रही है।
Site Admin | नवम्बर 4, 2024 7:16 पूर्वाह्न
कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों के हमले की निंदा की