सितम्बर 21, 2023 4:46 अपराह्न | कनाडा सांसद खालिस्‍तानी

printer

कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने कनाडा मे खालिस्‍तानी समर्थकों के हिन्‍दू समुदाय पर हमले करने की निंदा की

कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने खालिस्तानी आतंकवादियों और गैंगस्टरों की घोर निंदा की है।  खालिस्‍तानी समर्थक गुट सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्‍नुन द्वारा कनाडा के हिन्‍दू समुदाय पर हमले करने की श्री आर्य ने निंदा की है। वीडियो संदेश में उन्‍होंने कहा कि हिन्‍दू-केनेडाई लोगों पर हमले बढ़ रहे हैं। इसका कारण अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा दिया जाना और खालिस्तानी नेता के खिलाफ कार्रवाई न करना है। उन्‍होंने हिन्दू-केनेडाई लोगों से धैर्य लेकर सतर्क रहने को कहा है।