नवम्बर 28, 2025 12:22 अपराह्न

printer

कनाडा के ब्रैम्पटन में लगी भयानक आग में भारतीय नागरिकों की मौत पर भारत के महावाणिज्‍य दूतावास ने दुख व्‍यक्‍त किया

टोरंटो में भारत के महा वाणिज्‍य दूतावास ने कनाडा के ब्रैम्पटन में लगी भयानक आग में भारतीय नागरिकों की मौत पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है। ब्रैम्पटन में लगी भयानक आग की घटना में भारतीय नागरिकों की मौत से दुखी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए महा वाणिज्‍य दूत ने एक्स पर पोस्ट किया कि उसने परिवार से संपर्क किया है, और उन्हें हर ज़रूरी मदद दी जा रही है।

 

मीडिया की खबरों के अनुसार, यह घटना 20 नवंबर को ब्रैम्पटन के बनास वे में हुई, जहाँ तेज़ी से फैलती आग में परिवार के कई सदस्य फँस गए। इस दुर्घटना में 2 साल के एक बच्‍चे सहित भारतीय परिवार के पाँच सदस्यों की मौत हो गई।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला