कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से कहा है कि वह किसी भी शांति समझौते में मज़बूत सुरक्षा गारंटी की यूक्रेन की मांग का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि कनाडा ऐसी किसी भी व्यवस्था के तहत सेना भेजने से इनकार नहीं करेगा। मार्च में पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार यूक्रेन की यात्रा पर आए श्री कार्नी कल यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मध्य कीव में आयोजित समारोह में ज़ेलेंस्की के साथ शामिल हुए। इस समारोह में यूक्रेन के लिए ट्रंप के विशेष दूत कीथ केलॉग भी शामिल थे।
यूक्रेन पर रूस के हमले के साढ़े तीन साल बाद, अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शांति प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं और यूक्रेन अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ मिलकर यू्क्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी की संभावित रूपरेखा तैयार कर रहा है। श्री ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह चाहते हैं कि संभावित शांति समझौते के अंतर्गत भविष्य की सुरक्षा गारंटी, नैटो के अनुच्छेद 5 के यथासंभव करीब होनी चाहिए। नैटो का यह अनुच्छेद किसी भी सदस्य देश पर हमले को संगठन के सभी सदस्यों के खिलाफ हमला मानता है।