कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है। मंत्रिमंडल में आठ नए मंत्रियों को शामिल किया गया जिनमें चार मंत्री भारतीय मूल के हैं।
भारतीय मूल की सांसद रूबी सहोता को लोकतांत्रिक संस्थाओं और अनीता आनंद को आंतरिक व्यापार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कनाडा में उप-प्रधानमंत्री क्रिश्चिया फ्रीलैंड और आवास मंत्री सियेन फ्रेजर सहित कई मंत्रियों के इस्तीफे के बाद यह फेरबदल किया गया है।