मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 9, 2024 12:15 अपराह्न

printer

कनाडा के टोरंटो में ओपन एवं महिला टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं शतरंज खिलाड़ी

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज परिसंघ के खिलाड़ी कनाडा के टोरंटो में तीन अप्रैल से चल रही ओपन एवं महिला टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। दो बार के विश्व चैंपियनशिप दावेदार इयान नेपोम्नियाचची बढ़त बनाए हुए हैं। चीन की ग्रैंड मास्टर (जीएम) तान झोंग्यी रविवार को चौथे दौर के समापन के बाद महिला वर्ग में सबसे आगे चल रही हैं। प्रतिस्पर्धा में कल विश्राम का दिन था और पांचवां राउंड आज होगा।
भारत के डी. गुकेश, अमरीकी जीएम फैबियानो कारूआना के साथ दूसरे स्थान पर रहे। चौथे दौर में जीएम हिकारू नाकामुरा के खिलाफ ड्रॉ के बाद आर. प्रगनानंद चौथे स्थान पर कायम हैं।
पांचवें राउंड में प्रगनानंद का मुकाबला शीर्ष पर मौजूद इयान नेपोम्नियाचची से होगा और गुकेश का सामना अजरबैजान के ग्रैंडमास्टर निजात अबासोव से होगा। भारत के वरिष्ठ खिलाड़ी विदित संतोष गुजराती का मुकाबला फैबियानो कारुआना से होगा।