कनाडा के जंगलों में लगी आग के धुएँ से अमरीका के कई राज्यों में वायु गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में आयोवा, मिनेसोटा, विस्कॉन्सिन और मिशिगन, नेब्रास्का, इंडियाना और इलिनोइस शामिल हैं। मिनियापोलिस और मिनेसोटा में स्थिति विशेष रूप से गंभीर है।
वर्ष 2023 में कनाडा के जंगलों की आग से उत्तरी यूरोप में धुएं से वायु गुणवत्ता खराब हो गई थी।