कनाडा और मैक्सिको ने अमरीका से आने वाली वस्तुओं पर शुल्क लगाने का आदेश दिया है। अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प द्वारा कनाडा, मैक्सिको और चीन से किये जाने वाले आयातों पर शुल्क लगाने के आदेश जारी करने के बाद यह आदेश दिया गया है।
कनाडा आरंभ में 25 प्रतिशत शुल्क के साथ अमरीका से आयात होने वाली तीस बिलियन अमरीकी डॉलर की वस्तुओं को निशाना बना रहा है। यह प्रतिबंध कल से प्रभावी होगा।
दूसरी सूची का खुलासा जल्द किया जाएगा। इस सूची पर कार्यान्वयन सार्वजनिक परामर्श के बाद किया जाएगा। इसमें यात्री वाहन, ट्रक, इस्पात और एल्युमीनियम उत्पाद, कुछ फल और सब्जियां, बीफ, पोर्क, डेयरी उत्पाद तथा अन्य सामग्री शामिल हैं।
मैक्सिको ने घोषणा की है कि यह किसी प्रकार की दर और उत्पादों का उल्लेख किये बगैर जवाबी शुल्क लागू करेगा।
ट्रम्प प्रशासन द्वारा कनाडा और मैक्सिको की वस्तुओं पर 25 प्रतिशत और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर दस प्रतिशत शुल्क लागू करने के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने शनिवार को फोन पर बातचीत की। कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक वक्तव्य में कहा कि कनाडा और मैक्सिको अपने मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ाने पर सहमत हुए हैं।
कनाडा 36 देशों के लिए सबसे बड़ा निर्यात बाजार है। वहीं मैक्सिको अमरीका का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। अमरीकी वस्तुओं पर जवाबी शुल्क लगाये जाने की स्थिति में ट्रम्प प्रशासन द्वारा शुल्क में वृद्धि किये जाने की धमकी के बावजूद कनाडा और मैक्सिको ने जवाबी शुल्क लगाने का आदेश दिया है।
स्थानीय स्तर पर ओंटारियो, ब्रिटिश कोलंबिया और नोवा स्कोटिया जैसे प्रांतों के कुछ अधिकारी सरकारी स्टोर की अलमारियों से अमरीकी ब्रैंड की शराब को हटायेंगे।