मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 21, 2024 8:10 पूर्वाह्न

printer

कनाडाई मीडिया की रिपोर्ट को भारत ने सख्ती से खारिज किया, सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कथित साजिश से जुड़ी थी रिपोर्ट

भारत ने कनाडाई मीडिया की रिपोर्ट को सख्ती से खारिज कर दिया है। इसमें दावा किया गया था कि भारतीय प्रधानमंत्री को सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कथित साजिश की जानकारी थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कनाडा के एक अखबार की रिपोर्ट के संबंध में मीडिया के सवालों का जवाब दिया।

 

 

उन्होंने कहा कि मंत्रालय, आम तौर पर मीडिया रिपोर्टों पर टिप्पणी नहीं करता है। श्री जायसवाल ने कहा कि कनाडा की सरकार के सूत्र द्वारा कथित तौर पर एक अखबार को दिए गए ऐसे हास्यास्पद बयानों को उस अवमानना के साथ खारिज कर दिया जाना चाहिए जिसके वे हकदार हैं। प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के छवि खराब करने वाले अभियान पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला