कनाडा के न्याय अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि एयर इंडिया की कनिष्क उड़ान-182 में बम विस्फोट की जांच जारी है। अधिकारियों ने कहा कि यह घरेलू आतंकवाद की सर्वाधिक जटिल और लंबी जांच है। कनाडा का यह बयान इस त्रासदी की 39वीं बरसी पर आया है।
मोंट्रियल-नई दिल्ली के बीच एयर इंडिया की उड़ान-182 में 23 जून 1985 को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरने से 45 मिनट पहले विस्फोट हो गया था। इससे इस विमान में सवार सभी 329 लोग मारे गए थे। इनमें से अधिकतर लोग भारतीय मूल के कनाडा के नागरिक थे।