कथित शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने रायपुर की विशेष अदालत में दस हजार से अधिक पन्नों का चालान पेश किया है। इसमें पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, ए.पी. त्रिपाठी, अरविंद सिह, त्रिलोक सिंह ढिल्लन और कारोबारी अनवर ढेबर को आरोपी बनाया गया है।
वहीं, महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में दुर्ग पुलिस ने भिलाई के आठ लोगों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाबलिग भी शामिल हैं। पुलिस सभी आरोपियों को रिमांड में लेकर दुर्ग पहुंच गई है। आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम और बैंक पासबुक जब्त किए गए हैं।
Site Admin | जुलाई 1, 2024 9:53 अपराह्न
कथित शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने रायपुर की विशेष अदालत में दस हजार से अधिक पन्नों का चालान पेश किया
