कतर ने सीरिया में 13 वर्षों बाद अपना दूतावास आधिकारिक रूप से फिर खोल दिया है। सीरिया में शुरुआती गृह युद्ध के दौरान कतर ने अपना दूतावास बंद कर दिया था। सीरिया में आठ दिसम्बर को पूर्व राष्ट्रपति बसर अल असद सरकार के पतन के बाद क्षेत्रीय और पश्चिमी प्रतिनिधियों के नये नेतृत्व से विचार विमर्श शुरू होने के बाद कतर ने दूतावास खोला है।
कतर के शिष्ट मण्डल ने राजनायिक संबंध शुरू करने की योजना तैयार करने के लिए एक हफ्ते पहले दमिश्क का दौरा किया था। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने कहा है कि इस शिष्ट मण्डल ने सीरिया की नई सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी और सीरिया की जनता की सुरक्षा, शांति और समृद्धि के समर्थन में कतर की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी।
बशर अल असद सरकार के पतन के बाद सीरिया के साथ राजनायिक संबंध फिर शुरू करने वाला कतर दूसरा देश है। इससे पहले तुर्किये ने सीरिया के साथ राजनायिक संबंध दोबारा शुरू किये थे।