मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 14, 2025 10:19 अपराह्न

printer

कतर के लिए समर्थन जुटाने के लिए अरब इस्लामी देशों के नेता दोहा में करेंगे बैठक

पिछले हफ़्ते खाड़ी देश में फ़िलिस्तीनी चरमपंथी गुट हमास पर हुए इज़राइली हमले के मद्देनज़र, क़तर के लिए समर्थन जुटाने के लिए अरब-इस्लामी देशों के नेता कल दोहा में बैठक कर रहे हैं।

 

अरब लीग और इस्लामिक सहयोग संगठन के सदस्यों को एक साथ लाने वाला यह आपातकालीन शिखर सम्मेलन आज विदेश मंत्रियों की एक बैठक के साथ शुरू हुआ, जिसमें कल के शिखर सम्मेलन के लिए एक मसौदा प्रस्ताव पर चर्चा की गई। क़तर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसार ने कहा कि सोमवार की शिखर बैठक में क़तर पर इज़राइली हमले के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

 

    इस हमले में, जिसके बारे में हमास का कहना है कि उसके पाँच सदस्य मारे गए, लेकिन उसका नेतृत्व नहीं, अमेरिका के सहयोगी खाड़ी अरब देशों ने एकजुटता दिखाई है, जिससे संयुक्त अरब अमीरात और इज़राइल के बीच संबंधों में तनाव बढ़ गया है, जिनके बीच 2020 में संबंध सामान्य हो गए थे।

 

    इसमें भाग लेने वाले नेताओं में ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन और इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी शामिल होंगे। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगान भी दोहा में होंगे, लेकिन बैठक में उनकी उपस्थिति की पुष्टि अभी नहीं हुई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला