कटिहार-बारसोई रेलखंड पर लाभा स्टेशन पर खड़ी पेट्रोल टैंकर लदी मालगाड़ी के एक टैंकर में आग लग गई। हमारे संवाददाता ने बताया है कि लाभा स्टेशन की बीपीटीएन ट्रेन के टैंकर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया है। यह ट्रेन बरौनी रिफाइनरी से अलीपुर जंक्शन जा रही थी।
Site Admin | अक्टूबर 4, 2024 5:11 अपराह्न
कटिहार-बारसोई रेलखंड पर लाभा स्टेशन पर खड़ी पेट्रोल टैंकर लदी मालगाड़ी के एक टैंकर में लगी आग
